Women ≠ Muse (Hindi)

प्राचीन ग्रीस के कालखंड में देवराज ज़्यूस की नौ पुत्रियों ने चित्रकारों को अपनी सुंदरता से प्रेरित किया , तब से लेकर अभी तक कुछ भी नहीं बदला। चित्रकारों को प्रेरणा की ज़रूरत हमेशा से रही है। कला के इतिहास के पन्नो का जब भी संस्मरण किया जाता है , प्रबोधन काल से लेकर प्रभाववाद में ख़ास तौर पर सुन्दर स्त्रियों के चित्र दिखाई पड़ते हैl इन्हे अंग्रेजी में म्यूज़ कहा जाता है , जिन्हे हम वाग्देवता के नाम से जानते है। मगर क्या इस परि...